Uncategorized

एस्ट्रम इंडिया ने फोल्डेबल ब्लूटूथ हेडसेट उतारा

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| एस्ट्रम इंडिया ने गुरुवार को फोल्डेबल ब्लूटूथ ‘एचटी600 लेदर हेडसेट’ लांच किया, जिसकी कीमत 4,990 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस हेडसेट में उन्नत ट्विस्ट फोल्डिंग डिजायन है, जो कम जगह में इसे रखने में सक्षम बनाता है। यह अपने खुद के हार्ड शेल केस और पाउच के साथ आता है।

यह ब्लूटूथ वर्शन 4.0 का समर्थन करता है और डिवाइस को एक समय पर दो मोबाइल फोन्स के साथ पेयर करने में सक्षम बनाता है।

हांगकांग की एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार पंसारी, साउंड आइसोलेशन प्रौद्योगिकी, मजबूत निर्माण और झुके हुए इयरकप वाला हेडसेट आपको सालों तक बेहतरीन संगीत का आनंद मुहैया कराएगा।

इस में बिल्ट-इन एनएफसी प्रौद्योगिकी है और यह 96 घंटों का स्टैंड बाई टाइम तथा 8 घंटों का संगीत सुनने का टाइम देता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close