Main Slide

ब्रेस्‍ट ने इस महिला की जिंदगी बनाई नरक, अजनबियों से मदद मांगने को है मजबूर

मेलबोर्न। सुंदर और सुडौल ब्रेस्‍ट महिलाओं को आकर्षक और सेक्‍सी दिखाने में बेहद कारगर होते हैं, लेकिन ये आकार में ज्‍यादा बड़े और भारीभरकम हों, तो जिंदगी नर्क भी बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के बड़े ब्रेस्ट ने उसकी जिंदगी बदतर कर दी है।

उसे तरह-तरह के ताने और टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। लोग उसे बगैर कपड़ों के तस्वीरें भेजने को कहते हैं। इससे परेशान होकर उसने अजनबियों को अपना मददगार बनाया है। यह महिला सर्जरी के जरिए वह ब्रेस्ट का आकार कम कराना चाहती है। इसके लिए उसने इंटरनेट पर लोगों से रुपए जुटाने के लिए अपील की है।

ऑस्‍ट्रेलिया के विक्टोरिया में शेरिडन लार्कमैन (23) रहती हैं। वह दो बच्चों की मां हैं और फिलहाल उनका 34के कप ब्रेस्ट साइज है। समय बीतने के साथ यह आकार और बढ़ रहा है। बड़े ब्रेस्ट से छुटकारा पाने के लिए अब वह सर्जरी कराना चाहती हैं, मगर इसके आर्थिक हालात इसकी इजाजत नहीं देते।

वह आठ साल की थीं, तब से उनके ब्रेस्ट का आकार बढ़ने लगा था। दस साल की उम्र होने पर उनके ब्रेस्ट डी कप साइज के हो गए थे। ऐसे में उनका दावा है कि उन्हें ब्रेस्ट के कारण लंबे समय से लोगों के ताने सुनने पड़ रहे हैं।

 सुडौल ब्रेस्टी, ब्रेस्ट, ऑस्ट्रेीलिया, महिला

16 साल की उम्र में वह डॉक्टर के पास इस समस्या को लेकर गईं। तब उनका ब्रेस्ट साइज डबल एच था। डॉक्टर ने कहा था कि उनका एक और कप साइज बढ़ना चाहिए। लेकिन वक्त के साथ वह बढ़ता ही गया। बातचीत में उन्होंने कहा, “यह मेरी अबतक की जिंदगी में बढ़ते रहे हैं। अब क्या करूं, जो ये बढ़ना
रुक जाएं?”

बड़े ब्रेस्ट से परेशान होकर उन्होंने अजनबियों से मदद मांगनी शुरू कर दी। ‘गोफंडमी’ पर उन्होंने इसी को लेकर अपने लिए 10 हजार डॉलर (छह लाख 47 हजार 825 रुपए) जुटाने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा था, “कृपया मेरे ब्रेस्ट कम करने में मदद करें।

बड़े ब्रेस्ट उनकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव डाल रहे हैं। उन्होंने इस बारे में आगे बताया, “यह मेरे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुझे हल्के स्कोलियोसिस की दिक्कत रहती है।

पीठ और कंधे में दर्द भी होता है। कपड़े पहनने और हर चीज छिपाने के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।” शेरिडन की इस अपील पर अब तक उन्हें लोग साढ़े पांच हजार डॉलर (तकरीबन तीन लाख रुपए) की मदद कर चुके हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close