पाकिस्तान के वित्त मंत्री कार्यमुक्त किए गए
इस्लामाबाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार को प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी द्वारा उनकी ‘गैरहाजिरी की छुट्टी’ को मंजूरी दिए जाने के बाद कार्यमुक्त कर दिया गया। डार को बुधवार को उनकी तीन भूमिकाओं से कार्यमुक्त किया गया। इसमें उनका वित्त मंत्रालय का विभाग भी शामिल है। उन्हें इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है। इससे पहले डार द्वारा भेजे गए पत्र की सामग्री पर चर्चा हुई, जिस पर अब्बासी ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी चर्चा की थी।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डार संघीय मंत्री बने रहेंगे। उनको तीन महीने तक गैरहाजिर रहने की इजाजत दी गई है।
डार का लंदन में दिल संबंधी रोग का इलाज चल रहा है। उन पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोपो में अदालत में उपस्थित नहीं होने को लेकर एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
डार का विकल्प मिलने तक अब्बासी वित्त मंत्री का कार्यभार देखेंगे। सूत्रों ने डॉन से कहा कि डार ने प्रधानमंत्री से उनकी अनुपस्थिति में आर्थिक मामलों पर गौर करने के लिए एक सलाहकार समिति के गठन का सुझाव दिया है।