आईआईटी बॉम्बे, आईआईएससी बेंगलोर शीर्ष 10 ब्रिक्स विश्वविद्यालयों में शामिल
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिक्स देशों की नवीनतम क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलोर को शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग बुधवार देर रात प्रकाशित की गई और इनमें से शीर्ष पांच में चार चीनी विश्वविद्यालयों ने स्थान हासिल किया। चीन के कुल सात विश्वविद्यालयों को शीर्ष दस में जगह मिली।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी)-बॉम्बे और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी)-बेंगलोर क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर रहे। पिछले साल केवल आईआईएससी-बेंगलोर ने ही शीर्ष 10 में जगह बनाई थी।
शीर्ष 20 पर रहे दो अन्य भारतीय विश्वविद्यालयों में आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-मद्रास शामिल हैं।
चीन के सिंगहुआ, पेकिंग और फूडान यूनिवर्सिटी ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया है।