चीनी अधिकारियों को जिनपिंग की किताब पढ़ने का फरमान
बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)| चीन में कार्यरत लाखों अधिकारियों को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विचार और भाषणों के संग्रह वाली किताब को पढ़ने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एफे न्यूज के अनुसार, इस किताब का नाम ‘शी जिनपिंग : चीन का शासन’ रखा गया है। इसमें जिनपिंग के 99 भाषणों का संग्रहण किया गया है।
इसी नाम से इससे पहले भी वर्ष 2014 में किताब के पहले अंक का प्रकाशन किया गया था और सरकार ने इसे देश और देश से बाहर 21 भाषाओं में अनुवाद के साथ प्रमोट किया था।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के जनरल ऑफिस से पार्टी के कई स्थानीय और क्षेत्रीय इकाइयों को किताब पढ़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि ‘नई सदी में चीनी विशेषता के साथ समाजवाद पर शी जिनपिंग के विचार’ को जानना पूरे पार्टी के लिए बहुत जरूरी राजनीतिक कार्य है।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि किताब को प्रशिक्षण समितियों, नेतृत्व अकादमियों समेत सभी स्तरों पर पार्टी स्कूलों और पार्टी समितियों में पढ़ा जाना चाहिए।
शी के भाषण को पढ़ने का निर्देश ऐसे समय दिया गया है जब यहां सत्ता का तेजी से केंद्रीकरण हो रहा है। इसे माओ त्से तुंग के काल की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। जिनपिंग के पूर्ववर्तियों ने इससे किनारा किया था।