इराकी बलों का सीरियाई सीमा के पास आईएस रोधी अभियान शुरू
बगदाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)| इराकी बलों ने गुरुवार को सीरिया की सीमा के पास के रेगिस्तानी इलाकों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुक्त कराने के लिए एक अभियान की शुरूआत की है। एक फेसबुक पोस्ट में ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड ने कहा कि यह सालादिन, निनेवे और अनबर प्रांतों के बीच स्थित अपर यूफ्रेट्स क्षेत्र को मुक्त करने के लिए शुरू किए गए अभियान का दूसरा चरण है।
वहीं, मंगलवार को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने कहा था कि आईएस पर विजय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
उन्होंने कहा था, हमने आईएस को सैन्य परिप्रेक्ष्य से तो खत्म कर दिया है। रेगिस्तानी क्षेत्रों से आईएस का पूरी तरह सफाया करने के हमारे अभियान जारी हैं। हम जल्द ही जीत की घोषणा करेंगे।
पिछले सप्ताह इराकी बलों ने अनबर प्रांत के पश्चिमी हिस्से में स्थित आईएस के कब्जे वाले आखिरी कस्बे रावा को पूरी तरह मुक्त करा लिया था।
पिछले एक साल में अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्रष्ट्रीय गठबंधन द्वारा समर्थित इराकी सैनिकों ने इराक में आईएस के पूर्व गढ़ मोसूल सहित लगभग सभी क्षेत्रों पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है।