श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिले मोदी
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, मोदी ने हैदराबाद हाउस में विक्रमसिंघे का स्वागत किया। दोनों देश आपसी हित और सम्मान पर आधारित मजबूत और नजदीकी रिश्तों को साझा करते हैं।
इससे पहले विक्रमसिंघे ने साइबर स्पेस पर पांचवें वैश्विक सम्मेलन में शिरकत की।
श्रीलंका, भारत द्वारा दिए गए विकास ऋण के प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में से एक है। भारत श्रीलंका को कुल 2.63 अरब डॉलर बतौर ऋण देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें 45.8 करोड़ डॉलर की राशि बतौर अनुदान शामिल है।
भारतीय सहायता में अनुदान के माध्यम से देश के कई हिस्सों में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन कनेक्टिविटी, छोटे और मध्यम उद्यम विकास और प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में विकास की परियोजनाओं को शामिल किया गया है।