Uncategorized
मणिपुर में तेल टैंकर मालिकों की हड़ताल के कारण ईंधन की कमी
इम्फाल, 23 नवंबर (आईएएनएस)| मणिपुर में सरकारी नीतियों के खिलाफ तेल टैंकरों के मालिकों की हड़ताल के बाद गुरुवार को लोगों को ईंधन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में गुरुवार को अधिकतर पेट्रोल पंप बंद रहे जबकि अधिकारियों का कहना है कि 21 दिनों का पर्याप्त भंडार है।
अखिल मणिपुर पेट्रोलियम उत्पाद परिवहन संघ के सचिव ए. ताम्फायई के मुताबिक, सरकार ने परिवहन शुल्क में 2013 में तय राशि से 14 फीसदी कटौती कर दी और प्रत्येक ट्रांसपोर्टर द्वारा सुरक्षा जमा राशि तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी।
पेट्रोल पंपों को हालांकि, बंद कर दिया गया, लेकिन सड़क किनारे मौजूद ईंधन विक्रेताओं का अवैध कारोबार जारी है।