यूपी में अब दोपहिया वाहन में पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा हेलमेट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार सडक़ दुर्घटना देखने को मिलती है। ऐसे में सरकार इसकों रोकने के लिए तगड़ा कदम उठाने जा रही है। दरअसल दोपहियों वाहन के पीछे बैठने वालों को भी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना अब जरूर हो गया है।
बता दें कि 11 अगस्त 2016 को शासन ने दोपहिया वाहन चालक के साथ-साथ पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना आवश्यक कर दिया था लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं करते थे। ऐसे में परिवहन विभाग ने इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन को कहा है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से यह नियम प्रभावी होगा।
उधर इस पूरे मामले में प्रमुख सचिव (परिवहन) आराधना शुक्ला ने भी कड़े निर्देश जारी किए है। आराधना शुक्ला के अनुसार प्रत्येक बुधवार को हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जो भी इस नियम को तोड़ेगे उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना की बात भी कही जा रही है। माना जा रहा है इस नियम को लागू करने से यूपी में हो रहे सडक़ हादसों में कमी आयेगी। परिवहन विभाग के इस कदम की चारों ओर तारीफ की जा रही है।