खेल
बैडमिंटन : हांगकांग ओपन में खत्म हुआ प्रणीत का सफर
कॉव्लून (हांगकांग), 22 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीत को बुधवार को पहले दौर में मिली हार के साथ ही हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सोन वान हो ने पुरुष एकल वर्ग में प्रणीत को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
दक्षिण कोरिया के वान हो ने 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत को 35 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-8, 21-16 से मात दी।
इससे पहले, पारुपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा को भी पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा। ऐसे में बी.साई. प्रणीत इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती देने वाले एकमात्र खिलाड़ी रह गए थे।
महिला एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।