अन्तर्राष्ट्रीय

‘इराकी रेगिस्तान से पूरे सफाये के बाद आईएस की हार की घोषणा होगी’

बगदाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)| इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा है कि देश के सुरक्षा बलों द्वारा इराकी रेगिस्तान से आतंकवादियों का सफाया करने के बाद ही इस्लामिक स्टेट (आईएसएस) की पूरी हार की घोषणा की जाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि अबादी ने मंगलवार को अपनी साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद टेलीविजन पर प्रसारित एक प्रेस सम्मेलन में कहा, दाएश (आईएस समूह) सैन्य परिप्रेक्ष्य से तो पूरी तरह खत्म हो गया है, लेकिन अभियान के अगले लघु चरण के दौरान पश्चिमी अनबर प्रांत के रेगिस्तान से दाएश का पूरी तरह सफाया किया जाएगा।

उन्होंने कहा, पूर्ण सफाया होने के बाद इराक में आईएस की हार की औपचारिक रूप से घोषणा होगी।

इराक में आईएस के कब्जे वाले आखिरी शहरी गढ़ रावा शुक्रवार को आईएस से पूरी तरह मुक्त कर लिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close