आईएस का पतन अमेरिका की हार : ईरान
तेहरान, 22 नवंबर (आईएएनएस)| ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा है कि इराक और सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर जीत इस क्षेत्र में अमेरिका की हार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, खामनेई ने कहा कि आईएस पर जीत विभाजन और मध्य पूर्व में गृहयुद्ध के बीज बोने वाले की भी समान हार है और अमेरिका और उसके सहयोगियों के षडयंत्रों के लिए एक झटका है।
खामनेई की यह टिप्पणी एक वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारी के टिप्पणी के बाद आई है जिन्होंने मंगलवार को इराक और सीरिया में आईएस आतंकवादियों की हार की घोषणा करते हुए ईरान के सर्वोच्च नेता को बधाई दी थी।
ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्डर्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के कुद्स फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कसीम सोलेमानी ने मंगलवार को आईएस पर देश की ‘बड़ी जीत’ की घोषणा की थी।
कुख्यात आतंकवादी समूह पर जीत की घोषणा करते हुए सोलेमानी ने कहा कि इराक और सीरिया के सैन्य बलों ने दोनों देशों में अपने ठिकानों से आईएस आतंकवादियों को खदेड़ने में कामयाबी हासिल की है।