अन्तर्राष्ट्रीय

सूडान के राष्ट्रपति रूस का दौरा करेंगे

खार्तूम, 22 नवंबर (आईएएनएस)| सूडान के राष्ट्रपति ओमर-अल बशीर अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर रूस के चार दिवसीय दौरे पर जाएंगे। सूडान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अल-बशीर राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सैन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को लेकर पुतिन और रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव के साथ मुलाकात करेंगे।

इन नेताओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के साथ-साथ वाणिज्यिक व संचार क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा होगी। साथ ही खनन, तेल दोहन, ऊर्जा व सैन्य क्षेत्र में समझौता ज्ञापनों पर दस्तखत होंगे।

मंत्रालय ने अल-बशीर के मास्को के दौरे को दोनों पक्षों के बीच के संबंधों में एक गुणात्मक बदलाव के रूप में वर्णित किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close