दीपिका ने ग्लोबल समिट से किया किनारा, जानें क्या है वजह
28 नवंबर को होने वाली ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में शामिल होने से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने इनकार कर दिया है। बता दें कि फिल्म पद्मावती को लेकर दीपिका इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। आए दिन फिल्म पद्मावती पर विवादों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। 28 नवंबर को हैदराबाद में होनेवाले इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका जैसी हस्तियों के शामिल होने की खबर है।
अब खबर है कि कन्ट्रोवर्सी में रह रहीं दीपिका पादुकोण ने ग्लोबल आंत्रप्रन्योरशिप समिट (GES) से अपना नाम वापस ले लिया है।
ख़बरों के मुताबिक, तेलंगाना सरकार के एक अफसर ने सोमवार शाम इस खबर पर मुहर लगा दी कि पद्मावती का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण GES में शामिल नहीं होंगी। इस अफसर ने कहा कि दीपिका ने समिट से नाम वापस ले लिया है। इसके पहले दीपिका ने इस समिट में शामिल होने की मंजूरी दी थी।
इस अफसर ने कहा कि दीपिका को किसी इवेंट में शिरकत करनी है, लेकिन उन्होंने उस इवेंट की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
बता दें कि, इस समिट में फिल्मों का एक खास सेशन होना था इसका टाईटिल ‘हॉलीवुड टू नोलीवुड टू बॉलीवुड- द पाथ टू मूवीमेकिंग’ है। बता दें कि नाईजीरिया की फिल्म इंडस्ट्री को नोलीवुड के नाम से भी जाना जाता है।
वहीँ पद्मावती फिल्म में राजा रतन सिंह का रोल प्ले कर रहे एक्टर शाहिद कपूर का कहना है कि पमावती फिल्म जरुर रिलीज होगी इसे रिलीज होने से कोई नहीं रोक पाएंगा
खैर अब तो ये वक्त ही बतायेगा कि फिल्म पद्मावती की कहानी क्या बस विवादों तक रह जाती है या फिर सच में ये फिल्म रिलीज होकर सिनेमा में धमाल मचाती है।