अगले बजट में अधिक धन आवंटन की जरूरत नहीं : गोयल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि अगले बजट में रेलवे को अधिक धन की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह अपनी संपत्तियों के विमुद्रीकरण पर भी जोर देगी।
गोयल ने फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, इससे पहले, मैंने सुझाव दिया था कि आनेवाले दिनों में रेलवे को ज्यादा धन की जरूरत नहीं होगी, जितना इसे पिछले तीन बजट में दिया गया है।
मंत्री ने कहा, पिछले तीन सालों में रेलवे में संप्रग दो (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की तुलना में दोगुना धन आवंटित किया गया, और इस साल (वित्त वर्ष 2017-18) हमने करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। रेलवे को सुरक्षा और यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए भारी धन राशि दी गई है।
उन्होंने कहा, मेरी प्राथमिकता रेलवे में यह देखना है कि यह खुद अपने आंतरिक ोतों से कैसे कमाई कर सकता है। इसलिए रेलवे को आंतरिक स्त्रोतों से कमाई करनी होगी। कई संपत्तियां हैं, जिससे रेलवे पैसा बना सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे अपने ोतों से इकट्ठा किए गए धन से, ‘अपनी सेवाओं को सुधारेगा, कुशलतापूर्वक चलाएगा और लोगों की सेवा करेगा।’
अगले बजट में किराया बढ़ाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, मैं समझता हूं कि हमें किराया बढ़ाने के बजाए कुशलता बढ़ानी चाहिए।