बालिका विद्यालय के पास फटा हथगोला, मची दहशत
कोलकाता, 21 नवंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में एक बालिका विद्यालय में उस समय अफरा-तरफरी मच गई, जब एक पुलिस थाने में हथगोले को निष्क्रिय करने के दौरान उसमें विस्फोट हो गया। घटना के बाद मची भगदड़ में कई छात्राएं घायल हो गईं। पुलिस ने कहा कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने कहा कि 15 नवंबर को जलपाईगुड़ी जिले के हल्दीबाड़ी स्थित हल्दीबाड़ी गर्ल्स हाईस्कूल के पास एक खाली जगह पर हथगोला पड़ा मिला था। यह स्थानीय पुलिस भवन के पीछे की तरफ जमीन के पास पड़ा हुआ था।
विस्फोट सोमवार अपराह्न् उस समय हुआ, जब बम निरोधक दस्ता हथगोले को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहा था।
हल्दीबाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, विस्फोट पुलिस थाने के परिसर में हुआ। उस वक्त बम निरोधक दस्ते के सदस्य हथगोले को निष्क्रिय कर रहे थे। स्कूल बमुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर था। विस्फोट की आवाज वहां भी साफ सुनी गई।
उन्होंने कहा, स्कूल में मौजूद छात्राओं को लगा कि धमाका स्कूल के अंदर हुआ, जिसके बाद दहशत फैल गई। स्कूल की इमारत से भागने की जल्दी में कुछ छात्राओं को चोटें आई हैं।
विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग स्कूल ग्राउंड की तरफ यह देखने के लिए भागे कि क्या हुआ है।
पुलिस का दावा है कि विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय करने में कोई खतरा नहीं था, क्योंकि स्कूल जगह से सुरक्षित दूरी पर था।
अधिकारी ने कहा, इस घटना में कोई भी लड़की गंभीर रूप से घायल नहीं हुई है। हम जांच कर रहे हैं कि हथगोला वहां कैसे पहुंचा।