अफगानिस्तान में अफीम प्रयोगशालाओं पर अमेरिकी हवाई हमले
वाशिंगटन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका ने अफगानिस्तान में अफीम की प्रयोगशालाओं पर कई हवाई हमले किए हैं। अमेरिका के ये हमले तालिबान के 20 करोड़ डॉलर के अफीम व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। हवाई हमले उत्तरी हेलमंड प्रांत के तालिबान-नियंत्रित इलाकों में मादक पदार्थो के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए अमेरिका-अफगानिस्तान के संयुक्त अभियान का हिस्सा हैं। रविवार को तीन हमले कजाकी, चार मूसा क्वाला और एक हमला सांगिन जिले में किया गया।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियानों के कमांडर जनरल जॉन डब्ल्यू निकोलसन जूनियर ने कहा कि बी-52 बमवर्षकों और एफ-22 लड़ाकू विमान ने हमलों में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि देशभर में तालिबान के मादक पदार्थो के ठिकानों की संख्या 400 से 500 है और ये हमले भविष्य में जारी रहेंगे। अमेरिका मादक पदार्थो से लड़ने के लिए आठ अरब डॉलर से ज्यादा खर्च करता है।
जनरल निकोलसन ने कहा कि एक ठिकाने और अफीम के 50 बैरल को ध्वस्त करने के लिए हमले में यूएस बी-52 ने 2000 पाउंड के बम का इस्तेमाल किया गया, जिसका मूल्य करोड़ों अमेरिकी डॉलर में है।
जनरल निकोलसन ने कहा, अफगानिस्तान में मादक पदार्थो की तस्करी के 13 प्रमुख संगठन हैं, जिनमें से सात हेलमंड प्रांत में हैं।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्विटर के जरिए अभियान की घोषणा की और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों द्वारा समर्थित अफगान बलों ने ‘अफीम प्रयोगशालाओं को खत्म करने के लिए हेलमंड में अभियान शुरू किया’ और आठ प्रयोगशालाओं को नष्ट किया।