अन्तर्राष्ट्रीय
कतर ने प्रवासी श्रमिकों के लिए निवास प्रक्रिया आसान की
दोहा, 21 नवंबर (आईएएनएस)| कतर ने प्रवासी श्रमिकों की निवास प्रक्रियाओं को उनके देश में पूरा करने की इजाजत देकर प्रक्रियाओं को आसान बना दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कतर न्यूज एजेंसी की रपट के हवाले से कहा, कतर के गृहमंत्री व सिंगापुर की कंपनी के बीच एक नया समझौता हुआ है, जिसमें सिंगापुर की कंपनी प्रवासी श्रमिकों के देशों में कतर की निवास प्रक्रिया को पूरा करेगी।
परियोजना के पहले चरण में भारत, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, फिलीपींस व ट्यूनीशिया सहित आठ देशों को कवर किया गया है, जहां से कतर में 80 फीसदी श्रमिक कार्यरत हैं।
इस समझौते के अनुसार, कतर आने से पहले इन देशों के प्रवासियों को अपनी चिकित्सा जांच, बॉयोमेट्रिक रिकॉर्ड व फिंगरप्रिंट व कार्य अनुबंध पर हस्ताक्षर को अपने देश में पूरा करने की इजाजत होगी।