वेस्ट ब्रोमविक ने कोच टोनी पोलिस को बर्खास्त किया
लंदन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| वेस्ट ब्रोमविक एल्बियोन ने मुख्य कोच टोनी पोलिस को कोच पद से हटाए जाने की घोषणा की। प्रीमियर लीग में क्लब के खराब प्रदर्शन के कारण पोलिस को कोच पद से निष्कासित किया गया है।
क्लब के सहायक कोच गैरी मेगसन अब अगली घोषणा तक टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पोलिस के मार्गदर्शन में 21 प्रीमियर लीग मैचों में ब्रोमविक को केवल दो मैचों में जीत हासिल हुई है। इस कारण वह लीग सूची में 16वें स्थान पर पहुंच गया है।
पिछले सप्ताह शनिवार रात को खेले गए मैच में ब्रोमविक को चेल्सी के हाथों 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
इस कारण अब ब्रोमविक रेलेगेशन जोन में पहुंचने से केवल एक कदम दूर है। उसे अपने पिछले 11 मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है।
ब्रोमविक ने इस सीजन में अपने पहले तीन मैचों में जीत हासिल की थी। इसके बाद उसके चार मैच ड्रॉ हुए और उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
इस लीग में शनिवार को ब्रोमविक का सामना टोटेनहम से होगा, वहीं 28 नवम्बर को उसकी भिड़ंत न्यूकासल से और दो दिसम्बर को क्रिस्टल पैलेस से होगी।
क्लब के चेयरमैन जॉन विलियम्स ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, इस प्रकार के फैसले लेने असान नहीं होते, लेकिन हमेशा क्लब के हित में होते हैं।
विलियम्स ने कहा, हम पोलिस की ओर से किए गए योगदान की प्रशंसा करते हैं। इसके साथ ही हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं।