चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर नहीं होऊंगा : वार्नर
ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| एशेज सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान डेविड वार्नर को अभ्यास के दौरान कैच प्रैक्टिस में गर्दन में चोट लगी है, इसी कारण उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। वार्नर चोट लगने के बाद तुरंत बाद टीम के फीजियो डेविड बिकले के पास गए। उन्होंने कहा कि गर्दन में हल्की सी चोट है लेकिन इस वजह से वह पहले टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वार्नर के हवाले से लिखा है, मेरी गर्दन में थोड़ा सा दर्द है। मैेंने ऊंचा कैच लिया था और उसी समय मेरी गर्दन में दर्द हुआ। थोड़ा सा दर्द है।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि गर्दन में दर्द मुझे पहले टेस्ट मैच से बाहर रख सकता है। मैं इस समय फीजियो से इलाज करवा रहा हूं। उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटे में मुझे इससे राहत मिल जाएगी।
वार्नर का घर में लगभग 60 का औसत है और वह आस्ट्रेलिया टीम का अहम अंग हैं।
वार्नर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कैमरून बेन्क्रॉफ्ट के साथ सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं।