अरुणाचल : राज्यपाल ने इंडो-भूटान कार रैली को दिखाई हरी झंडी
ईटानगर, 21 नवंबर (आईएएनएस)| अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ. बी.डी. मिश्रा ने मंगलवार को ईटानगर में इंडो-भूटान फ्रैंडशिप कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल ने उम्मीद जताई है कि इस रैली के जरिए भारत और भूटान की बीच की दोस्ती और भी मजबूत होगी।
राज्यपाल ने कहा कि यह अरुणाचल प्रदेश और भूटान के शाही साम्राज्य के पारंपरिक और सांस्कृतिक सहयोग और पर्यटन क्षमता के प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करता है।
मिश्रा ने कहा कि भूटान के साथ अरुणाचल प्रदेश 160 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है। उन्होंने इस ओर इशारा किया कि इस रैली से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा। इससे अरुणाचल प्रदेश में मोटर स्पोर्ट्स जैसे खेल के प्रति लोगों का जुनून दिखता है।
राज्यपाल ने कहा कि भारत और भूटान के काफी समय से दोस्ताना संबंध हैं। दोनों देश मुश्किल घड़ियों में एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं।
भारत और भूटान के लोग अपनी संप्रभुता, अखंडता और भौगोलिक संस्था को बनाए रखने के लिए एक-दूसरे का साथ देते हैं।
इस रैली का आयोजन दिरांग के इंटरनेशनल फ्रेंडशिप कार रैली एसोसिएशन और वेस्ट कामेंग डिस्ट्रिक्ट द्वारा आयोजन किया गया। इसके प्रायोजक पर्यटन विभाग, अरुणाचल सरकार और कार विनिर्माण कंपनियां-ह्यूंडाई और निसान हैं।