एफसी पुणे सिटी टीम की प्रायोजक बनी सुजुकी जिक्सर
पुणे, 21 नवंबर (आईएएनएस)| विश्व की प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की एक अधीनस्थ सहायक कंपनी सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मंगलवार को राजेश वाधवन ग्रुप और अर्जुन कपूर के सह-स्वामित्व वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी पुणे सिटी का आधिकारिक प्रायोजक घोषित किया गया। आईएसएल के आगामी चौथे सीजन में सुजुकी जिक्सर को टीम के प्रमुख प्रायोजक के रूप में देखा जाएगा।
इस बारे में सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लि. के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव राजाशेखरन ने कहा, आईएसएल के आगामी सीजन के लिए एफसी पुणे सिटी के साथ भागीदारी करते हुए हम उत्साहित हैं। एक ब्रांड के रूप में सुजुकी, उत्साह, फुर्ती और युवा जोश का प्रतीक है। हमारा सफल एवं लोकप्रिय जिक्सर पोर्टफोलियो ना सिर्फ इन विशेषताओं का बखूबी प्रदर्शन करता है, बल्कि क्लब के साथ भी इस खासियत को साझा करता है। हम युवाओं की क्षमता पर पूरा भरोसा करते हैं और इसलिए यह हमारे लिए एक सटीक भागीदारी है। हम एक रोमांचक साझेदारी और क्लब की सफलता की उम्मीद करते हैं।
इस साझेदारी के तहत पुणे एफसी की जर्सी पर प्रमुख प्रायोजक के रूप में सामने ऊपर की तरफ सुजुकी जिक्सर का लोगो होगा, जो खिलाड़ियों की प्रैक्टिस किट वाली जर्सी पर भी नजर आएगा।