राष्ट्रीय

हाथी की सवारी पर रोक लगाएं : एंजेलिका

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)| एक भारतीय हाथी और उसके बच्चे को आग की लपटों से बचकर भागते हुए तस्वीर देखकर विचलित ऑस्कर विजेता अभिनेत्री एंजेलिका हस्टन ने भारत के पर्यटन मंत्रालय से हाथी की सवारी पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। गुस्साई भीड़ ने हाथी और उसके बच्चे पर आग का गोला फेंका है, जिसकी लपटों से बचकर वे भागने की कोशिश कर रहे हैं।

हस्टन ने पशु अधिकार संस्था ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) की ओर से पर्यटन मंत्रालय को एक पत्र भेजा है।

अभिनेत्री ने 2007 की फिल्म ‘द दार्जिलिंग लिमिटेड’ में काम किया था, जो ज्यादातर राजस्थान में फिल्माया गया ता, जहां हाथी की सवारी करना लोकप्रिय है, विशेष रूप से आमेर किले के पास।

हस्टन के लिखे एक पत्र की कॉपी आईएएनस के पास है।

अभिनेत्री ने पत्र में लिखा है, ‘द दार्जिलिंग लिमिटेड’ को फिल्माने के दौरान मैं भारत से जितना ज्यादा प्रभावित थी, उतना ही अब मैं पश्चिम बंगाल में एक हाथी और उसके बच्चे को भीड़ द्वारा फेंके गए आग के गोले की लपटों से भागते हुए देखकर डर गई हूं।

अभिनेत्री ने दुनियाभर के लोगों की तरफ से सवारी के लिए हाथियों को इस्तेमाल में लाए जाने पर प्रतिबंध की मांग की है।

साल 2012 में ‘पेटा यूएस पर्सन ऑफ द ईयर’ से नवाजी गई हस्टन फिल्म ‘प्रिजिस ऑनर’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close