हैती के लोगों के लिए अस्थायी सुरक्षा योजना बंद करेगा ट्रंप प्रशासन
वाशिंगटन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एक मानवीय कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की है, जिसमें अमेरिका में रह रहे हैती के 59 हजार लोगों को कार्य करने और रहने की इजाजत दी गई थी। हैती में 2010 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद यह लोग अमेरिका में रह रहे थे। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) ने सोमवार रात एक बयान जारी कर कहा कि हैती के लिए टेंपरेरी प्रोटेक्टेड स्टेटस (टीपीएस) कार्यक्रम जुलाई 2019 में खत्म हो जाएगा।
सीएनएन ने बयान के हवाले से कहा, सभी उपलब्ध जानकारी के आधार पर जिसमें एक अंतर-एजेंसी परामर्श प्रक्रिया के भाग के रूप में प्राप्त सिफारिशें भी शामिल हैं, कार्यवाहक सचिव एलेन ड्यूक ने निर्धारित किया है कि 2010 के भूकंप की वजह से पैदा हुई असाधारण लेकिन अस्थायी स्थिति अब मौजूद नहीं है।
डीएचएस के मुताबिक, विभाग एक देश के लिए टीपीएस को तब चिन्हित करता है जब कुछ खास परिस्थितियों में देश अपने नागरिकों को पर्याप्त रूप से वापस बुलाने में असमर्थ हो।
इसमें युद्ध और प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियां शामिल हो सकती हैं। निर्दिष्ट देशों के ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही अमेरिका में हैं, वे इसके योग्य हैं और निर्वासन से सुरक्षित हैं।
हैती पश्चिमी गोलार्ध का सबसे गरीब देश है। हैती अभी भी 12 जनवरी 2010 में आए विनाशकारी भूकंप से उबरने की कोशिश कर रहा है। वहां रिक्टर पैमाने पर 7 की तीव्रता से आए भूकंप में एक लाख लोगों की मौत हो गई थी।
सोमवार की हुई घोषणा के मुताबिक, ‘हैती के लिए टीपीएस के समापन में 18 महीने लेगेंगे’ ताकि इसकी एक सरल प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।