अन्तर्राष्ट्रीय

यौन दुर्व्यवहार आरोपी पत्रकार को निलंबित करेगा न्यूयॉर्क टाइम्स

न्यूयॉर्क, 21 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने प्रमुख पत्रकारों में से एक ग्लेन थ्रश पर यौन दुर्व्यहार का आरोप लगने के बाद उन्हें निलंबित करने की घोषणा की है। न्यूज साइट वॉक्स द्वारा सोमवार को चार महिला पत्रकारों के आरोपों को लेकर एक खबर प्रकाशित करने के बाद समाचार पत्र ने यह कदम उठाया है। थ्रश (50) जनवरी में न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से व्हाइट हाउस की खबरें कवर करने के लिए नियुक्त किए गए थे। उन्होंने उन महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार किया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स का हिस्सा बनने से पहले थ्रश पोलिटिको पत्रिका में मुख्य राजनीतिक संवाददाता के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने समाचार पत्र न्यूजडे में भी काम किया है।

वॉक्स की रिपोर्ट में महिलाओं ने थ्रश पर जबरदस्ती छूने और किस करने का आरोप लगाया है। तीन महिलाओं के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, जबकि चौथी महिला का नाम लॉरा मेगन हैं, जिन्होंने आलेख लिखा है।

समाचार पत्र ने सोमवार को अपने बयान में कहा, वॉक्स की स्टोरी में ग्लेन थ्रश को इस तरह के व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चिंताजनक है और यह न्यूयॉर्क टाइम्स के मानकों और मूल्यों के अनुरूप नहीं है।

समाचार पत्र ने कहा, हम इस घटना की पूरी जांच कराना चाहते हैं और जब तक हम ऐसा कर रहे हैं, ग्लेन थ्रश निलंबित रहेंगे।

एक जानकार सूत्र के मुताबिक, थ्रश के बारे में आलेख प्रकाशित करने की वॉक्स की योजना के बारे में पता चलने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने पिछले हफ्ते उनके (थ्रश) व्यवहार को लेकर जांच करनी शुरू कर दी थी।

थ्रश ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा, जिस किसी भी महिला ने मेरी उपस्थिति में असहज महसूस किया हो और ऐसी किसी स्थिति जहां मैंने अनुचित व्यवहार किया हो, मैं उससे माफी मांगता हूं। कोई भी व्यवहार जो एक महिला को अपमानित या असहज महसूस कराता हो, वह अस्वीकार्य है।

न्यूयॉर्क टाइम्स में थ्रश की बाइलाइन को इस साल सबसे ज्यादा तवज्जो मिली। वह उन छह संवाददाताओं में से एक रहे जिन्होंने व्हाइट हाउस का पूर्णकालिक कवरेज किया।

मशहूर अमेरिकी प्रकाशन घराने रैंडम हाउस ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में थ्रश और न्यूयॉर्क टाइम्स की एक अन्य रिपोर्टर मैगी हेबरमैन और पोलिटिको में उनके एक पूर्व सहयोगी द्वारा लिखी किताब को प्रकाशित करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close