खेल

जीत से 5-6 ओवर दूर रह गए : राहुल

कोलकाता, 20 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच पर अफसोस जताया। राहुल का कहना है कि उनकी टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत से केवल 5-6 ओवर दूर थी।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने कहा, हम जीत हासिल करना चाहते थे। हमने शुरुआत में ही सुरंगा लकमाल के हाथों पहले सत्र में तीन विकेट गंवा दिए थे और इस कारण हमें अतिरिक्त मेहनत करनी थी। विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और एक बल्लेबाज से इस तरह की पारी की उम्मीद की जाती है, जो उन्होंने करके दिखाई। अगर हम पांच या छह ओवर अधिक खेलते, तो मैच का परिणाम हमारे पक्ष में था।

कोहली की 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने सात विकेट गंवाकर 352 रनों (घोषित) का स्कोर खड़ा किया और श्रीलका को 231 रनों का लक्ष्य रखा।

श्रीलंका ने सात विकेट के नुकसान पर केवल 75 रन बनाए थे। खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ हो गया। इस कारण भारतीय टीम जीत से कुछ कदम दूर रह गई।

भारत के लिए दूसरी पारी में राहुल ने भी 79 रनों का अहम योगदान दिया।

राहुल ने कहा, ऐसी विकेट पर हमें पांच दिन तक खेलने का मौका मिला, जो अच्छी बात रही। यह चुनौतीपूर्ण थी और हमें खेलकर अच्छा लगा। इस प्रकार के मैचों का आपको इंतजार रहता है। अगर हमारे पास पांच या छह ओवर ज्यादा होते, तो हम विजेता होते।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close