राष्ट्रीय

कश्मीर में 2 अखबारों के विरुद्ध मामला दर्ज

श्रीनगर, 20 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोमवार को राज्य के दो अखबारों द्वारा एक फर्जी तस्वीर प्रकाशित करने और इस तस्वीर को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी का रिश्तेदार बताने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जम्मू के नागरिक माजिद खटाना को शनिवार को हाजिन मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी के रूप में बताने पर दो अखबारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दो अखबार दैनिक जागरण और अमर उजाला के विरुद्ध राज्य की रणबीर दंड संहिता की धारा 505 और 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जम्मू के खाटिका तालेब का निवासी खटाना इन दोनों अखबारों में अपनी फोटो देखकर चौंक गया।

पुलिस ने बताया, दोनों अखबारों ने खटाना को मृत आतंकवादी बताया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close