राष्ट्रीय

मणिपुर : भाजयुमो की कार्रवाई पर समाचार पत्रों ने संपादकीय खाली छोड़ी

इंफाल, 20 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को मणिपुरी भाषा के अखबार ‘पोकनाफम’ की कुछ प्रतियां जलाए जाने के विरोध में मणिपुर के स्थानीय समाचार पत्रों ने सोमवार को अपने संपादकीय कॉलम को खाली छोड़ दिया। अखबार के शनिवार के अंक में नियमित व्यंग्य कॉलम में मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा पर कुछ तल्ख टिप्पणी थी। इस कॉलम में केंद्र व सशस्त्र नागा समूह एनएससीएन-आईएम के बीच हस्ताक्षरित समझौते पर आने वाले समय में क्रियान्वयन को लेकर क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल उठाए गए थे। केंद्र व एनएससीएन-आईएम समझौते का विवरण का खुलासा करने से इनकार कर रहे हैं।

व्यंग्यपूर्ण लेख से नाराज कुछ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में अखबार की प्रतियां जलाईं।

ऑल मणिपुर वर्किं ग जनर्लिस्ट यूनियन के अध्यक्ष वांगखेमचा श्यामजई ने कहा, इस तरह के मुद्दों के लिए मणिपुर में एक प्रणाली है। असंतुष्ट पार्टी प्रकाशक व विशेष प्रकाशन के संपादक से बातचीत करे, ताकि मतभेदों को दूर किया जा सके। यदि पार्टी की शिकायतों का निपटारा नहीं होता है तो अदालत में जा सकते हैं। अखबार की प्रतियां जलाना अस्वीकार्य है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close