Main Slideराष्ट्रीय

सोनिया का मोदी पर हमला, बोलीं-सरकार बदल रही इतिहास

 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है कि मोदी सरकार जबरन इतिहास को बदलने की कोशिश कर रही है। सोनिया गांधी यहां कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार नेहरू और इंदिरा के योगदान मिटाने पर तुली है। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र पर संसद के शीत सत्र को बेवजह नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने मोदी सरकार को अहंकारी बताया और संसद के शीत सत्र को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। बता दे कि संसद का शीत सत्र नवम्बर को तीसरे हफ्ते में शुरू होता है लेकिन मोदी सरकार इसमें बदलाव करने की कोशिश में है।
उन्होंने कहा कि अहंकार से ग्रस्त मोदी सरकार ने बिना किसी ठोस कारण के संसद के शीत सत्र को नुकसान पहुंचा कर भारत के संसदीय लोकतंत्र पर गहरा आघात किया है। मालूम हो कि परंपरागत तौर पर संसद का शीत सत्र नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है और दिसंबर के तीसरे हफ्ते में खत्म होता है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार इस सत्र को छोटा रखना चाहती है। मोदी सरकार के इस कदम को कांग्रेस संसदीय लोकतंत्र पर गहरा आघात कह रही है। कुल मिलाकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है। गुजरात चुनाव को लेकर सरकार भी काफी सर्तक है। दूसरी ओर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close