अन्तर्राष्ट्रीय
इराकी अदालत ने कुर्दिस्तान में हुए जनमत संग्रह को अमान्य किया
बगदाद, 20 नवंबर (आईएएनएस)| इराकी संघीय अदालत ने सोमवार को अर्ध-स्वायत्तशासी क्षेत्र कुर्दिस्तान और विवादित इलाकों की आजादी के लिए हुए जनमत संग्रह को अमान्य कर दिया। एक स्थानीय मीडिया रपट में कहा गया है, सर्वोच्च संघीय अदालत ने अपना फैसला जारी कर कहा कि कुर्दिस्तान क्षेत्र व क्षेत्र के बाहर के विवादित इलाकों में 25 सितंबर को किया गया जनमत संग्रह असंवैधानिक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अदालत ने जनमत संग्रह के सभी प्रभावों व परिणामों को अमान्य कर दिया।
बगदाद व कुर्दिस्तान क्षेत्र में कुर्द लोगों द्वारा 25 सितंबर को कुर्दिस्तान क्षेत्र व विवादित इलाके में आजादी के लिए हुए जनमत संग्रह को लेकर तनाव बढ़ गया है।