अन्तर्राष्ट्रीय
कुख्यात धार्मिक नेता चार्ल्स मैनसन की मौत
वाशिंगटन, 20 नवंबर (आईएएनएस)| 1960 के दशक में चर्चित रहे सनकी धार्मिक नेता चार्ल्स मैनसन की 83 वर्ष की उम्र में प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई। उनके अनुयायियों ने जघन्य हत्याएं कर लॉस एंजेलिस के साथ-साथ पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। सीएनएन की खबर के मुताबिक, खुद को करिश्माई शख्स बताने वाले मैनसन ने अगस्त, 1969 में सिलसिलेवार हत्याएं कर सात लोगों की जिंदगी छीन ली थी। इन हत्याओं के बाद वह ‘सीरियल किलर’ के रूप में दुनिया भर में कुख्यात हो गया था। उसे और समूचे ‘मैनसन परिवार’ को बाकी जिंदगी जेल में गुजारना पड़ा।
मैनसन ने कैलिफोर्निया जेल में नौ बार उम्र कैद की सजा काटी और उसकी पैरोल की याचिका 12 बार खारिज कर दी गई थी। इस बदनाम शख्स पर कई किताबें लिखी गईं और फिल्में बनाई गईं, जो चर्चा में रहीं।