बदसलूकी के लिए एयर होस्टेस के पैर छूकर माफी मांगी
हैदराबाद, 20 नवंबर (आईएएनएस)| राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी के लिए पैर छूकर उससे माफी मांगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इंडिगो में कार्यरत एयर होस्टेस अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी तभी 30 वर्ष की आयु के करीब दो व्यक्तियों ने उस पर कथित रूप से फब्तियां कसीं। महिला ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस कांस्टेबल को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने आरोपियों को पकड़ा और सीधा हवाई अड्डा परिसर की पुलिस चौकी पर लेकर पहुंचा।
आरोपियों की पहचान भरत और कल्याण के रूप में हुई है। उन्होंने शराब के नशे में खराब व्यवहार किया और इसके लिए माफी मांगी। आरोपियों ने महिला से हाथ जोड़कर शिकायत न दर्ज कराने का अनुरोध किया।
दोनों आरोपियों में से एक लगातार माफी मांग रहा था जिसके बाद एयर होस्टेस ने उसे घुटने के बल बैठने को कहा। जब आरोपी घुटने के बल बैठ गया तो महिला ने उससे उसका पैर छूने के लिए कहा। पुलिसकर्मी इसे देख रहे थे।
इसके बाद महिला ने शिकायत नहीं दर्ज कराई।