लघु एवं माझोले उद्यम सम्मेलन 30 नवंबर से
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को प्रोत्साहन के लिए काम करने वाले अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन, वल्र्ड एसोसिएशन फॉर स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (डब्ल्यूएएसएमई) 30 नवंबर से दो दिसंबर तक यहां अंतर्राष्ट्रीय लघु एवं मझोले उद्यम सम्मेलन (आईसीएमई) के 21वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। आईसीएमई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस साल के संस्करण का उद्देश्य एसएमई विकास गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें संयुक्त राष्ट्र के 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के साथ जोड़ना है और इसके लिए एसएमई को वित्तीय सेवाओं, व्यापार अवसरों तक पहुंच उपलब्ध कराना, हरित प्रौद्योगिकी अपनाने में मदद करना और उन्हें वैश्विक मूल्य श्रृंखला से जोड़ना, एसएमई को अपने देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में प्रभावी योगदान देने के लिए सशक्त बनाने जैसे विषयों पर चर्चा करना है। सम्मेलन में इस क्षेत्र से जुड़े हितधारक भाग लेंगे।
सम्मेलन के दौरान डब्ल्यूएएसएमई एसएमई एक्सीलैंस अवॉर्डस 2017 दिया जाएगा, जिसके तहत भारत और विदेश में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एसएमई को सम्मानित किया जाएगा।
डब्ल्यूएएसएमई के महासचिव ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने बताया, आईसीएसएमई एक ऐसा अवसर है, जो संपत्ति वितरण, आजीविका सृजन, रोजगार और आर्थिक विकास में एमएसएमई की भूमिका को पहचान देता है। संयुक्त राष्ट्र के 2030 के सतत विकास एजेंडे के अनुरूप आयोजन में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया है कि एसएमई कैसे समावेशी और सतत औद्योगीकरण को हासिल कर सकते हैं और साथ ही सामाजिक-आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा देते रहें।
उन्होंने कहा, हम मॉरीशस, नेपाल, थाईलैंड, बांग्लादेश, नाइजीरिया और अन्य देशों के प्रतिनिधियों, यूएन के ट्रांसनैशनल एमएसएमई विशेषज्ञों और एमएसएमई उद्यमियों का स्वागत करने को आतुर हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल का आयोजन एसएमई क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए इनोवेटिव साझेदारियों को बढ़ावा देगा और भारत में सही मायने में उद्यमिता और सशक्तीकरण को प्रोत्साहन देगा।
इस आयोजन को सीएएफ इंडिया और आईसीएसएमई के नॉलेज पार्टनर ग्रांट थॉर्टन और डब्ल्यूएएसएमई एसएमई एक्सीलैंस अवॉर्डस 2017 भी समर्थन दे रही है।