राष्ट्रीय

भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

गांधीनगर, 20 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की। इस सूची में मौजूदा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रमन वोरा तथा मौजूदा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री सौरभ पटेल के नाम शामिल हैं। वोरा अनुसूचित जाति आरक्षित सीट दसादा से तथा पटेल बोटाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। वोरा इससे पहले बोटाद से चुनाव लड़ चुके हैं और फिलहाल अकोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।

वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता आई.के. जडेजा को धरनगाधरा विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया है। इस सीट से वह टिकट मिलने की अपेक्षा कर रहे थे। इस सीट से जयरामभाई धानजीभाई सोगागरा चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व मंत्री गोविंदभाई पटेल अपनी मौजूदा सीट राजकोट (दक्षिण) से चुनाव लड़ेंगे। कोदीनर अनुसूचित जाति आरक्षित सीट से रामभाई वधर चुनाव लड़ेंगे। वधर इस सीट से विधायक जेठाभाई सालंकी के स्थान पर चुनाव लड़ेगे, जिन्होंने शनिवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close