राष्ट्रीय

गुजरात चुनाव अकेले लड़ेगी एनसीपी

गांधीनगर, 20 नवंबर (आईएएनएस)| नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया। एनसीपी इससे पहले गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए बातचीत कर रही थी।

एनसीपी के प्रवक्ता यूसुफ परमार ने आईएएनएस को बताया, हमने गुजरात विधानसभा चुनाव अकेले और अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। हम कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं चाहते क्योंकि पहले हम ऐसा कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, हमारी पार्टी सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

इस घोषणा के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहती थी लेकिन वह (कांग्रेस) इसे लेकर गंभीर नहीं दिखी और देरी करती रही।

पटेल ने कहा, हमें विश्वास है कि हम अकेले अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अधिकतम सीटें जीत पाएंगे।

राज्य में नौ दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के एक दिन बाद एनसीपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

कांग्रेस ने पहली सूची जारी करने से पहले कहा था कि उन्होंने रोजगार और शिक्षा में पटेलों के लिए आरक्षण हेतु हार्दिक पटेल की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के साथ एक समझौता किया है।

एनसीपी ने पिछले गुजरात चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और अपने दो से तीन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था।

राज्य में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे और मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close