उत्तराखंड में मिला डायनासोर की शक्ल का कंकाल, लोगों के उड़े होश
उत्तराखंड। डायनासोर का नाम सुनते ही लोगों में डर देखा जाता है लेकिन उत्तराखंड के जसपुर में बिजली घर के बंद कमरे में डायनासोर के बच्चे जैसा कंकाल मिला है। वहां इसकों देखकर लोगों में खौफ का माहौल बन गया है।
जसपुर से मिली जानकारी के अनुसार करीब बारह साल से बंद कमरे की सफाई की जा रही थी। इसी दौरान डायनासोर की शक्ल का कंकाल बिजली उपकरण के नीचे दबा हुआ मिला। कंकाल की लम्बाई करीब एक फीट से ज्यादा की बतायी जा रही है। जबकि पूंछ की लम्बाई करीब करीब 28 सेमी है। कबाड़ में जब जावेद ने इसे बाहर निकाला तो वह हैरान रह गया।
इसके बाद वन विभाग के अफसरों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज तक इस तरह का कंकाल नहीं देखा है। यह डायनासोर के बच्चे जैसा ही दिख रहा है। जब इस कंकाल को बाहर निकाला गया तो वहां मौजूद बिजली कर्मियों के होश उड़ गए। बिजली कर्मियों ने तत्काल सूचना देकर पुलिस और वन विभाग को बुला लिया। मौके पर आए कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई कमलेश भट्ट छानबीन के बाद कंकाल को कोतवाली ले आए।
एसएसआई कमलेश भट्ट के अनुसार वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। इतना ही नहीं वन दरोगा अनिल चौहान ने कंकाल को देहरादून भेजने की बात कही है। वन विभाग के अनुसार आज तक कभी ऐसा जानवार नहीं देखा है। देहरादून में इसकी जांच की जायेगी तब पता चलेगा कि यह कंकाल किस जानवर का है।