अन्तर्राष्ट्रीय
एफडीपी ने मर्केल, ग्रीन्स के साथ गठबंधन वार्ता रोकी
बर्लिन, 20 नवंबर (आईएएनएस)| जर्मनी की लिबरल पार्टी (एफडीपी) ने नई गठबंधन सरकार के गठन के लिए चांसलर एंजेला मर्केल के कंजर्वेटिव धड़े और ग्रीन्स के साथ वार्ता प्रक्रिया रोकने का फैसला किया है। विभिन्न पक्षों के बीच सहमति न बन पाने की वजह से यह फैसला किया गया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एफडीपी के अध्यक्ष क्रिस्टिन लिंडनर ने पांच सप्ताह की वार्ता के बाद रविवार को इसका ऐलान किया।
मर्केल अपनी क्रिस्टिन डेमोक्रेटिक यूनियन, बावेरियन धड़े (क्रिस्टिन सोशल यूनियन), एफडीपी और ग्रीन्स के बीच गठबंधन का प्रयास कर रही थीं।