एशिया-यूरोप विदेश मंत्रियों की बैठक में 51 देश शिरकत करेंगे
नेपीथा, 20 नवंबर (आईएएनएस)| म्यांमार की राजधानी नेपीथा में सोमवार से शुरू हो रहे 13वें एशिया-यूरोप विदेश मंत्रियों की बैठक में कुल 51 देश हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, म्यांमार की नेता आंग सान सू की एशिया यूरोप बैठक का उद्घाटन करेंगी, जिसमें दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) और यूरोपीय संघ (ईयू) हिस्सा लेंगे।
राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, बैठक से इतर होने वाली द्विपक्षीय बैठकों में रोंहिग्या संकट पर भी चर्चा की जाएगी।
म्यांमार के राखिने में रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा पुलिस चौकियों पर हमले के बाद अगस्त महीने में सेना द्वारा मुस्लिम अल्पसंख्यकों रोहिंग्या के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के बाद से स्थिति बिगड़ी है।
सैन्य अभियान में 400 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 300 गांव तबाह हो गए हैं।
विदेशी मामलों के लिए ईयू की उच्च प्रतिनिधि फेडेरिका मोघेरिनी इस बैठक में हिस्सा लेंगी। फेडेरिका बांग्लादेश के दौरे के बाद म्यांमार में इस बैठक में हिस्सा लेंगी।
मोघेरिनी ने दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश के एक शरणार्थी शिविर का दौरा करने के बाद कहा कि ईयू इस मानवीय संकट का सतत समाधान ढूंढ़ निकालने में मदद करेगा।
13वीं एएसईएम विदेश मंत्रियों की बैठक का उद्देश्य एशिया और यूरोप के बीच प्रत्येक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है। यह बैठक मंगलवार को अंतिम घोषणापत्र के जारी होने के साथ समाप्त होगी।