आसियान संग भारत के संबंधों का संचालक बने अरुणाचल : कोविंद
ईटानगर, 19 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत अरुणाचल प्रदेश आसियान देशों के साथ भारत के व्यापारिक व आर्थिक संबंधों का संचालक बनेगा। अरुणाचल विधानसभा के एक विशेष सत्र में उन्होंने विधायकों से कहा, सीमावर्ती राज्य होने के कारण अरुणाचल प्रदेश के पास पड़ोसी देशों के साथ व्यापार करने का एक विशेष असवर है।
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन (आसियान) एक क्षेत्रीय अंतरसरकारी संगठन है, जिसमें दक्षिणपूर्व एशिया के 10 देश शामिल हैं।
कोविंद ने विधायकों को याद दिलाया कि वे राज्य की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चुने गए हैं।
उन्होंने विधायकों से कहा, चुनाव के बाद आप संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसमें वे भी शामिल हैं, जिन्होंने आप को वोट नहीं दिया है। विधायक के तौर पर आप सार्वजनिक हित के संरक्षक हैं। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए कानून बनाएं और जनता से संबंधित मुद्दों को हल करें।