डीएसए के अध्यक्ष नियुक्त हुए पूर्व फीफा अधिकारी शाजी प्रभाकरन
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा के साउथ सेंट्रल एशिया डेवलेपमेंट के पूर्व अधिकारी शाजी प्रभाकरन को दिल्ली फुटबाल संघ (डीएसए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वार्षिक आम बैठक (एजीएम) ने रविवार को इसकी घोषणा की।
प्रभाकरन अब चार साल तक डीएसए के अध्यक्ष रहेंगे, वहीं एन.के. भाटिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इन दो अधिकारियों के अलावा, महन सिंह पटवाल, जगदीश मल्होत्रा और राजेश जोशी ने संयुक्त सचिवों के पद दिए गए।
इस संघ के उपाध्यक्षों पदों के लिए चुनाव में छह उम्मीदवार- अनादी बारुआ, अनुज गुप्ता, हेम चंद, सैय्यद खुर्रम रजा, शोनल गुप्ता और स्क्वॉड्रन लीडर एस.के. सिंह खड़े थे।
आनंद दबास, बंकिम दत्ता, बेनी जोसेफ, हाफिज शाहिद, हर गोपाल, जसपाल सिंह, कमल सुमन, मोहम्मद असलाम, सुनील दत्ता और वी.सी. भट्ट को कार्यकारी सदस्यों के रूप में नियुक्त किया गया है।