बिहार का अपराधी हरियाणा में गिरफ्तार
गुरुग्राम, 19 नवंबर (आईएएनएस)| हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामले में बिहार के एक वांछित अपराधी को रविवार को यहां हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिहार के मोतिहारी जिले के रामपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय राम सिंह उर्फ विजय सिंह को गुरुग्राम के सेक्टर 15 में वाहन की नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया।
हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, अभियुक्त दो दर्जन से ज्यादा हत्याओं, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली एवं अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था।
उन्होंने कहा, उसने इस वर्ष सितंबर में एके-47 राइफल से मोतीहारी में बिहार पुलिस पर हमला किया था। उसके साथी को पकड़ लिया गया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था।
अधिकारी ने कहा कि सिंह ने इस वर्ष की शुरुआत में पूर्वी चंपारण में अपने विरोधी बबलू कुमार की हत्या की थी और बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक स्कूल परिसर में अंधाधुंध गोलियां भी चलाई थी।
उन्होंने कहा, वह अन्य अपराधों में भी शामिल था।
उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। वह करीब 45 दिनों से दिल्ली और गुरुग्राम में रह रहा था।