अमेरिकी दबाव में गैस समझौते से अलग नहीं हो सकती ‘टोटल’ : ईरान
तेहरान, 19 नवंबर (आईएएनएस)| ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजन नामदार जंगनेह का कहना है कि फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी ‘टोटल’ अमेरिकी दबाव में ईरान के साथ प्रमुख गैस समझौते से अलग नहीं हो सकती। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जंगनेह ने उज्बेकिस्तान के उपप्रधानमंत्री अलीशेर सुल्तानोव के साथ बैठक से अलग शनिवार को कहा कि ‘टोटल’ केवल तभी इस समझौते से बाहर निकल सकती है, जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ईरान पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए।
जंगनेह ने कहा कि ईरान का टोटल, चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीएनपीसी) और ईरान के पेट्रोपार्स के साथ अनुबंध है।
ईरान और चीन व फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनियों के एक संघ ने फारस की खाड़ी में ईरान के दक्षिण पार्स (एसपी11) गैस फील्ड को विकसित करने के लिए जुलाई में अरबों डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था।
जंगनेह के मुताबिक, गैस फील्ड के विकास के लिए यह समझौता 4.8 अरब डॉलर कीमत का है। यह समझौता दो चरणों में क्रियान्वित होगा और इसमें कुल 20 साल लगेंगे।
मंत्री ने बताया कि प्रत्येक चरण में 2.4 अरब डॉलर की विदेशी पूंजी आवंटित की जाएगी।