AMU में लड़के-लड़कियों के अलग बैठने पर यूजीसी को एतराज,को–एड व्यवस्था से पढ़ाई शुरू कराने की सिफारिश
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की समिति ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में लड़के-लड़कियों के अलग-अलग कक्षाओं में बैठने पर आपत्ति की है।
यूजीसी की समिति ने केन्द्र की मोदी सरकार से सिफारिश की है कि एएमयू में तत्काल प्रभाव से को-एड व्यवस्था से पढ़ाई शुरू कराई जाए। बता दें कि एएमयू के विभिन्न मामलों की जांच के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने समिति बनाई थी। इसी समिति ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी है।
यह भी पढ़ें : 17 साल बाद भारत की बेटी ने जीता विश्व सुन्दरी का ताज, जानें मानुषी छिल्लर की खास बातें
यूजीसी की समिति ने शिया और सुन्नी के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट पर भी आपत्ति दर्ज कराई है। समिति में शामिल विशेषज्ञों का मानना है कि जब शिया और सुन्नी दोनों एक ही धर्म पर आधारित पढ़ाई करवाते हैं तो फिर दो अलग-अलग डिपार्टमेंट क्यों? समिति ने अपनी रिपोर्ट में इन दोनों विभागों को मर्ज करने की सलाह दी है।