खेल

भारत, बांग्लादेश के साथ अगले साल त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलेगा श्रीलंका

कोलंबो, 19 नवंबर (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल मार्च में भारत और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। आजादी के 70वें साल के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली इस सीरीज की शुरुआत आठ मार्च, 2018 से होगी और समापन 20 मार्च को होगा। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी।

इस त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। 20 मार्च को होने वाले फाइनल मैच से पहले तीनों टीमें एक-दूसरे के साथ दो-दो मैच खेलेंगी।

इस त्रिकोणीय सीरीज का नाम निदाहास ट्रॉफी होगा और इसके साथ-साथ एसएलसी के 70 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा, हम श्रीलंका के 70 साल का जश्न का हिस्सा बनकर बहुत खुश होंगे। बीसीसीआई के श्रीलंका और बांग्लादेश में अपने समकक्षों के साथ अन्य की तुलना में गहरे और अच्छे संबंध हैं। इसीलिए, जब सुमथिपाला (श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष) ने इसका प्रस्ताव दिया, तो हमने इस पर हामी भरने के लिए देरी नहीं की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close