अन्तर्राष्ट्रीय

केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता की हिफाजत का जुमा का संकल्प

केप टाउन, 19 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय बैंक का राष्ट्रीयकरण करने की मांग के जोर पकड़ने के बीच राष्ट्रपति जैकब जुमा ने ‘साउथ अफ्रीकन रिजर्व बैंक’ (एसएआरबी) की स्वतंत्रता की हिफाजत करने का संकल्प लिया है। जुमा ने शनिवार को क्वाजुलू-नताल प्रांत के डरबन में एक ‘वन स्टॉप शॉप’ का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि आर्थिक तेजी और विकास का माहौल बनाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका संस्थानों को सहयोग जारी रखेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुमा ने कहा, इस संबंध में हम दक्षिण अफ्रीकी रिजर्व बैंक द्वारा किए गए काम का आदर करते हैं और हम इसकी स्वतंत्रता की रक्षा करते रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीकी अर्थव्यवस्था के खराब प्रदर्शन को लेकर विशेष रूप से इस साल की शुरुआत से खराब प्रदर्शन के कारण एसएआरबी की भूमिका को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

जुलाई में जोहान्सबर्ग में सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) द्वारा आयोजित एक नीति सम्मेलन में एसएओआरबी के राष्ट्रीयकरण का प्रस्ताव पेश किया गया था, ताकि बैंक सिर्फ मुद्रास्फीति और मुद्रा पर ही नहीं, बल्कि विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर सके।

बैंक पर व्यापक अर्थव्यवस्था को दरकिनार कर वित्तीय पूंजी के हितों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित करने का आरोप है।

एसएआरबी का निजीकरण साल 1921 में इसकी स्थापना के बाद से हुआ। मौद्रिक नीति तैयार करना और कार्यान्वित करना इसके मुख्य कार्य हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close