राष्ट्रीय

‘ट्रंप व मोदी की मुलाकात से पर्यटन कारोबार को प्रोत्साहन मिलेगा’

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान हुई हालिया मुलाकात के बाद दोनों देशों के पर्यटन कारोबार को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह कहना है पर्यटन उद्योग से संबंधित अमेरिकी संस्था विजिट कैलिफोर्निया की प्रेसिडेंट व सीईओ कैरोलिन बेटेटा का। उन्होंने कहा कि किसी भी समय दो देशों के प्रमुखों की मुलाकात से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलता है।

कुछ देशों के लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध व आव्रजन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से पर्यटन कारोबार पर होने वाले असर के संबंध में वह कहती हैं कि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

बेटेटा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, इस संबंध में (ट्रंप की आव्रजन नीतियों पर) अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि हम आनेवाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों पर अनुसंधान लंबी अवधि में करते हैं।

कैलिफोर्निया जाने वाले पर्यटकों के बारे में वह कहती हैं कि कैलिफोर्निया को वाशिंगटन से दूर होने का फायदा है। यह देश का एक अलग ही हिस्सा है। साथ ही, कैलिफोर्निया की भिन्न संस्कृति और विविधता व समावेशी स्वभाव के आलिंगन के इसके दर्शन से दुनियाभर के लोग वाकिफ हैं और यही कैलिफोर्निया की मजबूत अर्थव्यवस्था की वजह भी है।

बटेटा विजिट कैलिफोर्निया की ओर से इस महीने भारत आए सीईओ मिशन की अगुवाई कर रही है। इस प्रतिनिधिमंडल में पर्यटक नगरों के 11 सीईओ शामिल हैं। बटेटा ब्रांड यूएसए की वाईस-चेयरपर्सन व चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं। 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर के संभावित इस कार्यक्रम को उन्होंने अपना रणनीतिक निर्देशन प्रदान किया था।

भारत से अमेरिका जाने वाले पर्यटकों के बाजार में 27.5 फीसदी हिस्सा कैलिफोर्निया का है। 2016 के आंकड़ों के मुताबिक भारत से वहां जाने वाले तीन लाख 19 हजार पर्यटकों ने अपनी यात्रा पर 70.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे। विजिट कैलिफरेनिया के मुताबिक 2016 में पर्यटकों ने कुल 126.3 अरब डॉलर कैलिफोर्निया में खर्च किए थे जिससे वहां 11 लाख नौकरियां पैदा हुईं और राज्य व स्थानीय कर राजस्व में 10.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close