Uncategorized

वायरल हो रहा गीत ‘क्या गुनाह था मेरे बच्चे का’ : डॉ. बीरबल झा

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| हिंदी गीत ‘क्या गुनाह था मेरे बच्चे का’ रिलीज होने के महज एक सप्ताह के भीतर ही वायरल हो गया है। इस गीत के रचयिता डॉ.बीरबल झा ने रविवार को यह कहा। डॉ.बीरबल झा ने आईएएनएस से कहा, गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद उसकी मां सुषमा ठाकुर का बस एक ही सवाल है कि कोई उसे यह बताए कि क्या गुनाह था उसके बच्चे का।

उन्होंने कहा, सुषमा ठाकुर को शायद इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे पाएगा क्योंकि मासूम की हत्या करने वाला कोई वहशी दरिंदा ही होगा, जिसे हत्या करने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती, बल्कि अपराध उसकी आदत का हिस्सा होता है।

गीतकार डॉ. बीरबल झा ने सुषमा ठाकुर के इस सवाल को मुखर बनाने और समाज को आपराधिक मनोवृति वाले लोगों से सचेत करने के लिए एक गाना लिखा है, ‘क्या गुनाह था मेरे बच्चे का’

झा कहते हैं, ‘क्या गुनाह था मेरे बच्चे का’ उस मां की फरियाद है, जिसके इकलौते बेटे को किसी वहशी दरिंदे ने गला रेतकर मार डाला।

इसे बिहार की गायिका संजना प्रिदर्शनी ने अपनी मधुर आवाज से संवारा है। 14 नवंबर को बाल-दिवस के मौके पर बाल-भयमुक्ति आंदोलन के आगाज में जब पहली बार यह गाना सुनाया गया तो वहां सभा में उपस्थित सभी अतिथियों व बच्चों के माता-पिता की आंखों से आंसू बहने लगे। इस गाने का वीडियो भी लॉन्च हो चुका है।

डॉ. झा ने बताया कि गाने के वीडियो को लॉन्च हुए महज एक सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन सोशल नेटवर्किं ग साइट्स व्हाट्स एप के जरिए लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं और यह वायरल हो रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close