Main Slideराष्ट्रीय

इंदिरा गांधी जन्मशतीः राष्ट्रपति, पीएम, पूर्व पीएम और राहुल सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की देश आज ‘रविवार को’ 100वीं जयंती मना रहा है। ऐसे मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यत्र राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने भी इंदिरा गांधी के जन्मशती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने लिखा, ‘पूर्व पीएम के जन्मदिन पर पूरा देश उनको याद करता है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर के जरिये इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इलाहाबाद में रविवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर 33वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन और क्रास कंट्री दौड़ आयोजित कराई गई। इस दौड़ में 11 हजार धावक दौड़ रहे है। सुबह 6.30 बजे आनंद भवन से मैराथन और क्रास कंट्री को हरी झंडी मिली और दोपहर ढाई बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा।

इन्दिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली नेहरू परिवार में हुआ था। उनके पिता जवाहरलाल नेहरू और माता कमला नेहरू थीं। पूर्व प्रधानमंत्री (19 नवंबर 1917-31 अक्टूबर 1984) वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी तक भारत गणराज्य की प्रधानमंत्री रहीं। चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 तक भी वो प्रधानमंत्री रहीं लेकिन राजनैतिक हत्या के वजह से उनका कार्याकाल पूरा नहीं हो सका। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close