गुजरात चुनाव से पहले हो सकती है राहुल गांधी की ताजपोशी, कल तय होगी तारीख
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर राजनीति गर्मायी हुई है ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार (20 नवंबर) को बैठक है। बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के फैसले पर मुहर लग सकती है, ऐसा अनुमाया लगाया जा रहा है।
कांग्रेस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक 20 नवंबर को 10 जनपथ पर सुबह साढ़े दस बजे होनी है। बताया यह भी जा रहा है कि लगभग 20 साल बाद कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बदलेगा। बता दें कि सोनिया गांधी ने 14 मार्च 1998 को कांग्रेस की अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली थी।
इससे पहले कांग्रेस ने अक्टूबर के आखिर तक संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा तय की थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख सोमवार 20 नवंबर को तय की जाएगी अगर केवल राहुल गांधी का नाम अध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया तो नामांकन वापस लेने की तारीख यानी एक दिसंबर को परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। अगर एक से ज्यादा नाम अध्यक्ष पद के लिए आए तो नामांकन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार अपना नाम 1 दिसंबर तक वापस ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरी हुआ तो 8 दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि राहुल गांधी को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि वैसे अध्यक्ष पद के चुनाव के कार्यक्रम की मंजूरी के लिए सीडब्लयूसी की औपचारिक बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है लेकिन सोनिया गांधी ने पार्टी की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था की मंजूरी लेने का फैसला किया है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लंबे समय से बीमार चल रही हैं। जिसके चलते वह पार्टी के कामों में अधिक समय नहीं दे पा रही हैं।