राष्ट्रीय

इलाहाबाद से अपहृत मासूम को ग्रामीणों ने मुक्त कराया

चित्रकूट, 19 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के जसरा कस्बे से अपहृत पांच साल के मासूम बच्चे को ग्रामीणों ने मुक्त कराया है।

चित्रकूट जिले में बरगढ़ थाना के सेमरा गांव की सिगटी पहाड़ी के जंगल से ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ कर मासूम को मुक्त करा लियौ।

पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने जसरा के चन्द्रकुमार कुशवाहा के पांच साल के बेटे नैतिक का अपहरण कर उसे मुक्त करने के एवज में गुरुवार को बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बदमाशों ने बच्चे को सेमरा गांव की सिगटी पहाड़ी के जंगल में बांध कर रखा था। ग्रामीणों ने इसका पता लगते ही घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया और बच्चे को मुक्त कराने के बाद बाद बरगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान पुष्पराज कुशवाहा और पंचमराम उर्फ पंचू कोल के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि बच्चे को इलाहाबाद पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close